नया पिन कोड 175127 लागू, सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे खातों में पहुंचेगा
परस राम भारती
तीर्थन घाटी गुशैनी (कुल्लू)।
बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी स्थित गुशैनी में 19 जनवरी 2026 से उप डाकघर (सब डिवीजन) का विधिवत शुभारंभ हो गया। इससे अब क्षेत्रवासियों को डाक, बैंकिंग व सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों के लिए बंजार या कुल्लू नहीं जाना पड़ेगा।
सेवा विस्तार का उद्घाटन मंडी प्रभाग के मुख्य अधीक्षक डाकघर संजय कुमार ने किया। इस मौके पर कुल्लू जिला डाक अधीक्षक घनश्याम सिंह सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे
मुख्य अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अब आधार अपडेट, बैंक खाता खोलना, पैन कार्ड, बीमा, किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन, मनरेगा खाते जैसे कार्य गुशैनी उप डाकघर में ही होंगे। यह कार्यालय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैंक की तरह कार्य करेगा और पैसों का लेन-देन भी होगा। इससे करीब 40 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि गुशैनी डाकघर का नया पिन कोड 175127 हो गया है, जो पहले 175123 था। पुराने पिन कोड को आधार में अपडेट करने की सुविधा पंचायत स्तर पर शुरू की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने उप डाकघर खुलने पर खुशी जताते हुए इसे तीर्थन घाटी के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।



