परस राम भारती
बंजार , 16 जनवरी
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम सभागार बंजार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी (ना.) बंजार पंकज शर्मा ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एसडीएम पंकज शर्मा ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाएं और आपसी समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए आयोजन में अनुशासन, स्वच्छता, सुरक्षा और गरिमा का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है।
बैठक में ध्वजारोहण कार्यक्रम, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, विद्यालयों की सहभागिता, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, मंच एवं ध्वनि प्रणाली, आमंत्रण पत्रों की व्यवस्था तथा दर्शकों के बैठने की सुविधा जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
एसडीएम ने संबंधित विभागों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी तैयारियां शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग को अतिरिक्त संसाधनों या किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े, तो समय रहते प्रशासन को अवगत करवाया जाए, ताकि उसका समाधान किया जा सके।
उन्होंने सभी विभागों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने और आपसी तालमेल बनाए रखने की अपील की, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह सुचारु एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
बैठक में उपस्थित विभागाध्यक्षों ने आश्वासन दिया कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा। अंत में एसडीएम पंकज शर्मा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से राष्ट्रीय पर्व को जनसहभागिता और उत्साह के साथ मनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
