अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती): जिला कुल्लू के बंजार विकास खंड की ग्राम पंचायत पेखड़ी में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक गुशैनी के सौजन्य से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के किसानों व बागवानों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
शाखा प्रबंधक जगदीश कुमार ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, बचत खाता योजनाओं तथा ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल लेन-देन के दौरान सतर्क रहने और संदिग्ध कॉल या संदेशों से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में पंचायत प्रधान पुष्पा ठाकुर ने बैंक शाखा में पिछले एक वर्ष से खराब पड़ी प्रिंटर मशीन का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि प्रिंटर खराब होने से पासबुक अपडेट नहीं हो पा रही है, जिससे खाताधारकों को परेशानी हो रही है। इस पर शाखा प्रबंधक ने शीघ्र मशीन दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।
शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा ठाकुर, टैक्सी यूनियन प्रधान चंद्र कुमार, रोशन लाल ठाकुर, लोभू राम, दौलत राम, गुड्डू ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे किसानों के लिए लाभकारी बताया।
