मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। शिमला में सीएमओ, बीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों के साथ आयोजित पहले सीधे संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अब चिकित्सा अधीक्षकों को 100 हिमकेयर कार्ड बनाने की शक्तियां दी जाएंगी, जिससे जरूरतमंद मरीजों को त्वरित लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार 10 वर्ष की मरम्मत गारंटी के साथ अस्पतालों के लिए सीटी स्कैन मशीनें खरीदेगी। साथ ही सभी आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में ऑपरेशन थिएटर की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी और 15 वर्ष पुराने उपकरण बदले जाएंगे, ताकि मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
उन्होंने कहा कि चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी पहले ही शुरू की जा चुकी है, जहां अब तक 120 सफल सर्जरी हो चुकी हैं। अब सरकार नेरचौक और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भी यह सुविधा आरंभ करने जा रही है।
सीएम सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार स्मार्ट लैब स्थापित करने के लिए 75 करोड़ रुपए व्यय करेगी, जहां एक ही ब्लड सैंपल से सभी आवश्यक जांच संभव होगी। इसके अलावा कार्यकुशलता और पहुंच बढ़ाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्रसव केंद्रों का युक्तिकरण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमकेयर योजना का ऑडिट करवाया जा रहा है और इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। साथ ही रोगी कल्याण समितियों में भी आवश्यक सुधार किए जाएंगे।
सुरक्षा सेवाएं होंगी और मजबूत
सीएम ने बताया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सिक्योरिटी एक्स सर्विसमैन कॉरपोरेशन के माध्यम से सुरक्षा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्वास्थ्य भवनों का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है, उन्हें 31 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं
नेरचौक और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी
10 वर्ष की मरम्मत गारंटी के साथ खरीदी जाएंगी सीटी स्कैन मशीनें
आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में बदले जाएंगे 15 साल पुराने उपकरण
रोगी कल्याण समितियों में किए जाएंगे आवश्यक सुधार
चिकित्सा अधीक्षकों को 100 हिमकेयर कार्ड जारी करने की शक्ति
