अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

एच.एम.वी. काॅलेज में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान नए बने मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) :   
* लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं का वोट करना अनिवार्य:अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमनिंदर कौर।
* मतदाता जागरूकता में शानदार सेवाएं निभाने वाले 15 अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित।

दिनांक (25/01/2026) को लोकतंत्र की जमीन स्तर पर मजबूती के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज)-कम अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी अमनिंदर कौर द्वारा युवाओं को वोट के अधिकार का उपयोग बिना किसी डर, भय और लालच के समझदारी से करने के लिए प्रेरित किया गया। स्थानीय हंस राज महिला महाविद्यालय में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर करवाए समागम को संबोधन करते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के उद्देश्य से वोट की महत्ता के बारे में जागरूक किया ताकि मतदाता अपने वोट के अधिकार का सही उपयोग सोच समझकर करें। उन्होंने कहा कि एक अच्छी सरकार के गठन के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिक से अधिक शमूलियत बहुत अहमियत रखती है। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, जो संविधान ने दिया है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को मतदान जरूर करना चाहिए और उन्होंने कहा कि जिन योग्य युवाओं की वोट नहीं बनी, वह वोट जरूर बनवाएं और अन्यों को भी वोट के अधिकार की महत्ता संबंधी जागरूक बनाएं।
समागम दौरान मुख्य चुनाव कमिश्नर व जिला चुनाव अधिकारी का संदेश भी सुनाया गया। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर द्वारा नए बने मतदाताओं को एपिक कार्डों का वितरण किया गया। इस उपरांत मतदाता जागरूकता में शानदार सेवाएं निभाने वाले 15 अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान करने के साथ-साथ वोट के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के बीच करवाए गए शैक्षणिक मुकाबलों के विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कॉलेज की विद्यार्थियों द्वारा जहां नुक्कड़ नाटक ‘माई इंडिया, माई वोट’ पेश करके नैतिक वोटिंग का संदेश दिया गया, वहीं चानण एन.जी.ओ. के विशेष बच्चों द्वारा डांस के माध्यम से व हाथों में तख्तियां फाड़कर वोट की महत्ता के बारे में बताया गया।
विद्यार्थी सिमरनजीत कौर व जानवी ने अपने भाषणों के माध्यम से वोट की महत्ता को उजागर किया। वोट का इस्तेमाल बिना किसी भेदभाव के निडर होकर करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डाॅ. सुरजीत लाल, जिला स्वीप नोडल अधिकारी अशोक सहोता व स्वीप आइकॉन विवेक जोशी द्वारा भी वोट के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। इससे पहले कॉलेज की प्रिंसीपल डाॅ. एकता खोसला ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर व अन्य लोगों का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया। चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर व अन्य शख्सियतों का युवाओं को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर उप रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं जालंधर गुरविंदरजीत सिंह, डिप्टी डी.ई.ओ. राजीव जोशी, सहायक डायरैक्टर युवक सेवाएं जिला जालंधर रवि दारा, हमसफर युवक सेवाएं यूथ क्लब अध्यक्ष रोहित भाटिया, रैड रीबन युवक सेवाएं यूथ क्लब पूनम भाटिया रंजीत कौर व अन्य बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण व समाज की माननीय शक्सियतें मौजूद रही।

Post a Comment