भून्तर, 15 जनवरी।
पुलिस थाना भून्तर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छोटा भूईन स्थित होटल विभावन में दबिश दी। इस दौरान होटल के कमरा नंबर 205 की नियमानुसार तलाशी ली गई, जहां से पुलिस ने 104 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 21,200 रुपए नकद बरामद किए।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान निखिल शर्मा (32) पुत्र प्रेम चंद, निवासी गांव पारला भून्तर, जिला कुल्लू (हि.प्र.) तथा शिव कुमार (32) पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी मंगली निच्ची, जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।
बरामदगी के आधार पर पुलिस थाना भून्तर में दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद नशे के स्रोत, सप्लाई चेन और नेटवर्क की पहचान के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।
