अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : बीते दिनों (06/01/2026) को डेरा सचखंड बल्लन के मौजूदा गद्दी नशीन श्रीमान 108 संत निरंजन दास महाराज जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, डेरा सचखंड बल्लन में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूदा गद्दी नशीन श्रीमान 108 संत निरंजन दास जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और नतमस्तक होने के लिए डेरा सचखंड बल्लन में आए थे और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
डेरा सचखंड बल्लन के मौजूदा गद्दी नशीन श्रीमान 108 संत निरंजन दास महाराज जी की जयंती के शुभ अवसर पर, डॉ रवजोत सिंह शामचौरासी विधानसभा के विधायक , स्थानीय सरकार मंत्री, पंजाब डेरा बल्लन में नतमस्तक हुए और उनके द्वारा महाराज जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं गई।
डेरा सचखंड बल्लन के मौजूदा गद्दी नशीन श्रीमान 108 संत निरंजन दास महाराज जी द्वारा उनको आशीर्वाद दिया गया।