सभी विभागों,बोर्डों व निगमों के आउटसोर्स कर्मियों से एकजुट होने का किया आवाह्न: झाबे राम शर्मा
आउट सोर्स कर्मियों ने ज्वलंत मुद्दों को लेकर एसडीएम आनी के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन
आनी,9 जनवरी
डी० पी०रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन - ज़िला अध्यक्ष कुल्लू रविंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में यूनिट आनी ने मण्डल कार्यालय परिसर में दोपहर भोजनावकाश के दौरान अपनी विभिन्न मुद्दों को लेकर एक साधारण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड एम्पलाइज यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष झाबे राम शर्मा सहित अन्य डिवीजन के रेगुलेटर एम्पलाइज में रघुबीर सिंह भारती आदि आउट सोर्स कर्मियों का मनोबल बढ़ाने तथा यथोचित मार्गदर्शन व समर्थन देने के लिए विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस बैठक में उप मण्डल आनी, निथर,निरमण्ड व जगातखाना से विभिन्न आउट सोर्स कर्मियों ने भाग लिया।
इस बैठक में क्रम पूर्वक सभी ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर यूनियन को सहयोग देने तथा मजबूत करने का आश्वासन दिया।
*बिजली बोर्ड में स्मार्ट मीटर टेक्नोलॉजी के लागू होने से मीटर रीडिंग क्लर्क आउट सोर्स कर्मियों को नौकरी खोने का सताने लगा डर: रवीन्द्र ठाकुर ज़िलाध्यक्ष कुल्लू*
इस बैठक को संबोधित करते हुए पर आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन ज़िला कुल्लू अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर ने बताया कि आउट सोर्स कर्मियों ख़ासकर मीटर रीडिंग क्लर्क को नौकरी खोने का डर सताने लगा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बिजली बोर्ड में स्मार्ट मीटर टेक्नोलॉजी लागू करने के कारण
मीटर रीडिंग क्लर्कों का काम खत्म होने के कगार पर है। जिसके कारण उन्हें बोर्ड छंटनी कर नौकरी से निकाले जाने का डर सता रहा है।
उन्होंने सभी कर्मियों से अनुरोध किया है कि इस लड़ाई में कंधा से कंधा मिलाकर एक जुट रहें।
सभी विभागों,बोर्डों व निगमों के आउटसोर्स कर्मियों से एकजुट होने का किया आवाह्न: झाबे राम शर्मा
इस बैठक को संबोधित करते हुए झाबे राम शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष- हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड एम्पलाइज यूनियन ने प्रदेश सरकार के सभी विभागों,बोर्डों व निगमों के आउटसोर्स कर्मियों से एकजुट होने का किया आवाह्न किया है। उन्होंने कहा है कि यदि वे एक जुट रहेंगे, तभी वे(कर्मचारी यूनियन) सरकार को उनको(आउट सोर्स कर्मियों)को अन्य पदों या अन्य विभागों,बोर्डों व निगमों में समायोजित करने में सफलता हासिल कर सकता है।
आउट सोर्स कर्मियों ने ज्वलंत मुद्दों को लेकर एसडीएम आनी के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन
इस बैठक के उपरान्त, रविंद्र ठाकुर ज़िला अध्यक्ष कुल्लू आउट सोर्स यूनियन की अगुआई में अन्य पदाधिकारियों ने उप मण्डल दण्डाधिकारी एवम् उप मण्डलाधिकारी (ना०)आनी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि बोर्ड द्वारा संभावित छंटनी के वक्त उन्हें नौकरी से न निकाला जाए तथा अन्य विभागों बोर्डों व निगमों में समायोजित किया जाए।
