अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

डेरा सचखंड बल्लन में हुए नतमस्तक।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : आज डेरा सचखंड बल्लन के मौजूदा गद्दी नशीन श्रीमान 108 संत निरंजन दास जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, डेरा सचखंड बल्लन में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूदा गद्दी नशीन श्रीमान 108 संत निरंजन दास जी को जन्मदिन की बधाई देने और नतमस्तक होने के लिए डेरा सचखंड बल्लन में आए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस शुभ अवसर पर जहां भारी संख्या में श्रद्धालु नतमस्तक होने के लिए डेरा सचखंड बल्लन में आए वहीं पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत,राजविंदर कौर थियाड़ा डेरा सचखंड बल्लन में नतमस्तक हुए और डेरा सचखंड बल्लन के मौजूदा गद्दी नशीन श्रीमान 108 संत निरंजन दास जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई और उनका पवित्र आशीर्वाद प्राप्त किया गया।




Post a Comment