डी पी रावत
हिमाचल प्रदेश,7 जनवरी
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
खेल जगत में हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने एक नया इतिहास रच दिया है। पहली बार हिमाचल प्रदेश गर्ल्स फुटबॉल टीम ने खेलो इंडिया बीच गेम्स में भाग लेते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।
टूर्नामेंट में हिमाचल टीम का पहला मुकाबला दमन-दीव की टीम के साथ खेला गया, जिसमें हिमाचल की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, तेज़ आक्रमण और मजबूत रणनीति का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले पर पूरी तरह कब्ज़ा जमाया। रोमांचक मैच में हिमाचल प्रदेश ने 7-5 के अंतर से जीत दर्ज कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
मैच के दौरान हिमाचल की खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास और जुझारूपन का परिचय दिया। लगातार गोल करते हुए टीम ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश की बेटियाँ किसी से कम नहीं हैं। इस ऐतिहासिक जीत से न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ा है, बल्कि प्रदेशभर में खेल प्रेमियों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
खेल विशेषज्ञों और समाजसेवियों ने इस उपलब्धि को हिमाचल के महिला खेल इतिहास में मील का पत्थर बताया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले मुकाबलों में भी हिमाचल की बेटियाँ इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।



