अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नीवी आबादी मोहल्ला संतोखपुरा जालंधर से लापता हिमांशु।

तस्वीर में हिमांशु (लड़का) पुत्र सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत राय।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : नीवी आबादी मोहल्ला संतोखपुरा जालंधर से हिमांशु (लड़का) पुत्र सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत राय निवासी मोहल्ला संतोखपुरा नीवी आबादी जालंधर बीते रोज दोपहर 12, बजे से लापता है।
(तस्वीर में हिमांशु (लड़का) पुत्र सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत अपने पिता के साथ)

उनके पिता सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत राय का कहना है कि वह किसी के साथ मोटरसाइकिल पर गया था जो अभी तक घर वापस नहीं पहुंचा है। अगर किसी को इस बारे में जानकारी है तो वह इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें (+91 98145 02221) उनके पिता सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत राय बहुत चिंतित हैं।


Post a Comment