डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
तकलेच, 31 दिसंबर।
पीएम श्री राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के सभागार में बुधवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही।
इस अवसर पर एसएमसी समन्वयक एवं वरिष्ठ प्रवक्ता अशोक मेहता ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम की उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके उपरांत एसएमसी अध्यक्ष बबलू ने नव वर्ष के अवसर पर अभिभावकों एवं अध्यापकों से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधानाचार्य नेकराम चौहान ने नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ कक्षा छठी से आठवीं तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया।
कक्षा छठी में सायना भंडारी पुत्री वीर सिंह भंडारी ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। महानजीता पुत्री प्रकाश चंद 92 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा रमन सुपुत्र संजीव कुमार ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
कक्षा सातवीं में रियांश ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अक्षरा ने 82 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और मोनिका ने 78 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा आठवीं में तन्वी ने 78 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, गुंजन ने 75.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा दक्ष कुमार ने 75.7 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण सुनील मेहता, संजय नेगी, ममता कायथ, कविता ठाकुर, विजय पाल, दीपक कुमार, नरेश ठाकुर, शशि, उषा, राधा तथा ममता सोनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

