अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

गुगरा–कुटवा सड़क की बदहाली से बढ़ा खतरा, प्रधान सुषमा देवी ने SDM आनी से की शीघ्र मरम्मत की मांग

गुगरा कुटवा सड़क,आनी समाचार,कुल्लू न्यूज़,सड़क बदहाली,ग्राम पंचायत देउठी,सुषमा देवी,SDM आनी,लोक निर्माण विभाग,ग्रामीण सड़क,ABD न्यूज़,

 आनी,1 जनवरी।

डी० पी० रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 

ग्रामीण क्षेत्र गुगरा–कुटवा सड़क की जर्जर हालत से स्थानीय ग्रामीणों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत देउठी की प्रधान सुषमा देवी ने इस संबंध में उपमण्डलाधिकारी (ना०) एवं उपमण्डल दण्डाधिकारी आनी को ज्ञापन सौंपकर सड़क को जनहित में जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।



प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली गुगरा–कुटवा ग्रामीण सड़क गत बरसात के दौरान आई आपदा में कई स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क पर स्लैब कलवर्ट, ड्रेन नालियों की गंभीर कमी है, जिससे जौह व शरण गांवों की बस्तियों पर खतरा मंडरा रहा है।


उन्होंने कहा कि बरसात के बाद से सड़क की हालत और खराब हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए यह मार्ग अत्यंत जोखिमभरा बन चुका है।


प्रधान ने मांग की है कि गुगरा से कुटवा तक कच्ची ट्रेंच का निर्माण किया जाए, चनाटू नाला में पाइप कलवर्ट, दवारा कोडी में स्लैब कलवर्ट तथा डीम से कुटवा तक कच्ची नाली का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार डंगों व अतिरिक्त स्लैब कलवर्ट लगाकर पूरी सड़क को शीघ्र अति शीघ्र यथोचित रूप से दुरुस्त किया जाए।


ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग इस जनहित के मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई करेगा, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

Post a Comment