(तस्वीर में हिमांशु (लड़का) पुत्र सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत अपने पिता के साथ फाइल फोटो)
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : नीवी आबादी मोहल्ला संतोखपुरा जालंधर से हिमांशु (लड़का) पुत्र सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत राय निवासी मोहल्ला संतोखपुरा नीवी आबादी जालंधर से बीते दिनों 31/12/2025 को दोपहर 12 बजे से लापता हो गया था। उनके पिता सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत राय द्वारा पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई थी। जिनका कहना था है कि वह किसी के साथ मोटरसाइकिल पर गया था जो घर वापस नहीं पहुंचा था। आज उनके पिता सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गीय धनपत राय से जानकारी प्राप्त हुई है कि वह मिल गया है, उनका कहना है कि वह कुलु मनाली चला गया था और उसने मोबाइल फोन बंद कर दिया था। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया है कि उनकी मदद से उनका लड़का हिमांशु मिल गया है वह बिल्कुल ठीक ठाक है।