अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कब जागेगा ज़िला प्रशासन कुल्लू? आगामी बरसात में तहसीलदार ऑफिस निरमण्ड के कर्मचारियों की जान जोख़िम में पड़ सकती है!

Damaged Nirmand Tehsil office poses serious risk to staff during upcoming monsoon,Administration urged to start repairs immediately,

 


निरमण्ड,3 जनवरी

डी०पी० रावत

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की निरमण्ड तहसील कार्यालय का भवन गत बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था।

बताया जा रहा है कि इस भवन की मुरम्मत के वास्ते एस्टीमेट अक्टूबर माह में ज़िला प्रशासन के पास जमा किया जा चुका है।

मगर अब तक इसकी मुरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया है। 

ग़ौरतलब है कि इस कार्यालय में रोज़ाना क़रीब दस कर्मचारी कार्यरत हैं। 

आगामी बरसात में इन कर्मचारियों की जान को खतरे में पड़ सकती है।

ज़िला प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस भवन का मुरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाए।

Post a Comment