अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : आज गुरप्रीत सिंह (विक्की) मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया पठानकोट चौक से जो रास्ता लंबा पिंड चौंक की तरफ जाता है उस रास्ते पर 5-6 सीवर के ढक्कन ऐसे हैं जो लगभग पिछले 10 साल से समय-समय पर जमीन में धंस जाते हैं और उनकी वजह से यहां पर बहुत से लोगों का शारीरिक और गाड़ियों का नुकसान होता है और बहुत से लोगों की इन सीवरेज की वजह से जान चली गई।
गुरप्रीत सिंह (विक्की) मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा बताया गया कि आज मार्केट कमेटी ने एक अच्छा प्रयत्न किया है मनोज कुमार ने यहां मार्केट कमेटी के लोगों को एकत्रित करके एक धरना प्रदर्शन किया ताकि यह जो कॉरपोरेशन कुंभकरण की नींद सो रहा है उसे जगाया जा सके उन्होंने कहा मैं गुरप्रीत सिंह (विक्की) मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मेयर जालंधर शहर विनित धीर जी से यह निवेदन करता हूं कि जल्द से जल्द इन सीवरेज के ढक्कनों का कोई स्थाई उपचार किया जाए ताकि यहां होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों की जान ओर माल की चिंता करते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए।
0 Comments