डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
पूर्व एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा होंगे मुख्यातिथि, मेधावी विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित।शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहे वीनस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नित्थर में 23 दिसंबर को विद्यालय का वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुरेश ठाकुर एवं प्रधानाचार्य बबलेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसी आनी के निवर्तमान अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा होंगे। वे पूर्व में एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के चेयरमैन भी रह चुके हैं। सामाजिक एवं जनसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नित्थर के प्रधान जगदीश ठाकुर तथा ग्राम पंचायत देहरा की प्रधान सरोज बाला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का विकास होता है तथा उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने क्षेत्र के अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षा प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी, जो उपस्थित जनसमूह के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
