अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार(कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : एस. एस.पी. प्रमेंद्र सिंह डोबाल (IPS) हरिद्वार पुलिस के दिशा निर्देश पर हरिद्वार पुलिस का "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन" के तहत नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए थाना भगवानपुर एवं कोतवाली मंगलौर द्वारा कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से 02 तस्कर दबोचे गए हैं।
दबोचे गए दोनों नशा तस्करों के कब्जे से (5+5.35=10.35 ग्राम) स्मैक बरामद की गई है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा दबोचे गए दोनों नशा तस्करों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही, नशे की खेप से जुड़े तारों की जाँच की जा रही है।
थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पता :-
केशव सेन पुत्र हजारी लाल सेन निवासी गुप्तापुरा, डबरा थाना डबरा, जिला ग्वालियर म0प्र0 उम्र 36 वर्ष हाल पता मच्छीवाड़ा परियां थाना मच्छीवाड़ा जिला लुधियाना पंजाब।
बरामदगी :- 05 ग्राम अवैध स्मैक।
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पता :-
सचिन पुत्र आहेन्द्र निवासी नजरपुरा मंगलौर जिला हरिद्वार।
बरामदगी :- 5.35 ग्राम अवैध स्मैक।