आज दिनांक 30.12.2025 को जिला मुख्यालय पुलिस लाईन चम्बा में पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता माननीय पुलिस अधीक्षक चम्बा श्री विजय सकलानी ने की।इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा और उप पुलिस अधीक्षक चम्बा ने भी भाग लिया। पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन चम्बा के अध्यक्ष श्री परस राम सेवा निवृत उप पुलिस अधीक्षक अपने अन्य साथियों श्री जर्म सिंह, बहादुर सिंह और बाबू राम रिटायर्ड उप पुलिस अधीक्षक,बलदेव राम, ओंकार सिंह, हेम राज, जितेंद्र सिंह, शिव चरण और रमेश आदि 36 लोगों सहित बैठक में शिरकत की ।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया कि सेवा निवृत पुलिस कर्मचारी अपनी किसी भी समस्या के लिए जो उनके अधिकार क्षेत्र में हों कभी भी मिल सकते है और जो मांगें उनके स्तर की हीं उन्हें पूरा करने का बचन दिया ।अन्य वित्तीय देनदारियों के बारे उन्होंने के पेंशनर्स के मांगपत्र को पुलिस मुख्यालय और सरकार के ध्यान में लाने का आश्वासन दिया।
श्री परस राम अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन ने कहा कि पेंशनर्स के मेडिकल बिल लम्बित है, सरकार इस सम्बन्ध में funds जारी करे क्योंकि बजट के अभाव में पेंशनर्स जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं कठिनाइयों का सामना कर रहे है। सरकार से 2016 से 2022 तक पे फिक्सेशन एरियर की पेंडिंग वित्तीय देनदारियों का शीघ्र भुगतान की गुहार भी लगाई।
परस राम
अध्यक्ष पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन चम्बा
