अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

तीर्थन घाटी में कैंची मोड़ बना हादसों का खतरा, भूस्खलन से सड़क बदहाल

Tirthan Valley,Kainchi Mod,landslide,damaged road,Banjar Bathahad road,accident risk,PWD,SDM Banjar,Kullu news,Himachal Pradesh,

 परसराम भारती संवाददाता 

अखंड भारत दर्पण न्यूज 

जनप्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन, एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

बंजार (कुल्लू)।

उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में बंजार–बठाहड़ सड़क पर स्थित कैंची मोड़ पर हुए भारी भूस्खलन के बाद सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। तीखे मोड़ पर सड़क क्षतिग्रस्त होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।


स्थानीय लोगों के अनुसार भूस्खलन के बाद सड़क पर लगातार पानी बह रहा है, जिससे यह हिस्सा पूरी तरह स्लिप ज़ोन में तब्दील हो चुका है। भारी वाहन सुरक्षित रूप से नहीं चढ़ पा रहे हैं, वहीं दोपहिया और हल्के वाहनों के लिए भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग पहले से बनी जल निकासी की कलवट खोलने में बाधा डाल रहे हैं, जिससे समस्या और गंभीर होती जा रही है।


ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। हाल ही में बठाहड़ में आयोजित प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था, लेकिन अब तक धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्रवासियों में रोष के साथ भय का माहौल बना हुआ है।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत शिल्ली की प्रधान शेतू देवी और ग्राम पंचायत तुंग के प्रधान घनश्याम ठाकुर ने क्षेत्रवासियों की ओर से उपमंडल अधिकारी बंजार और लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सड़क की शीघ्र मरम्मत, समुचित जल निकासी और सुरक्षा उपायों की मांग की गई है।


ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग से प्रतिदिन सुबह लगभग 9 बजे गॉड वैली बस बठाहड़ से बंजार आती है। सड़क की खराब हालत के कारण धूल और पानी के छींटों से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बंजार ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग बंजार मंडल के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि कैंची मोड़ पर कार्य प्रगति पर है। पानी निकासी के लिए पाइप उपलब्ध होते ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग पुरानी कलवट खोलने में बाधा डाल रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment