परसराम भारती संवाददाता
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
बंजार (कुल्लू) | जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार अंतर्गत तीर्थन घाटी के दूरदराज क्षेत्र बठाहड़ में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी पहल ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को एक ही मंच पर सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि एवं एपीएमसी जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बठाहड़ में किया गया। इसकी अध्यक्षता तहसीलदार बंजार नीरज शर्मा ने की। इस अवसर पर उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण व मरम्मत, पेयजल संकट, बिजली आपूर्ति, परिवहन सुविधा, पुल निर्माण, विश्राम गृह निर्माण, सुरक्षा दीवार, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, शिक्षा तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए। इस दौरान कुल 13 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि कुछ समस्याएं मौखिक रूप से भी रखी गईं। इनमें से कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि शेष शिकायतों पर संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ जैसे कार्यक्रम प्रशासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम हैं। सरकार गांव स्तर पर समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दे रही है और अधिकारियों को जनशिकायतों का संवेदनशीलता के साथ निपटारा करना चाहिए।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में तीर्थन घाटी सहित उपमंडल बंजार के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि जनसमस्याओं का समाधान गांव के द्वार पर ही हो सके।
कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग लारजी के अधिशाषी अभियंता, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बंजार, एसडीओ जल शक्ति विभाग बंजार, थाना प्रभारी बंजार, एसडीओ बिजली विभाग बंजार, पथ परिवहन अड्डा प्रभारी बंजार, सीडीपीओ बंजार, एडीपीओ बंजार तथा ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शाईरोपा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा ग्राम पंचायत मशयार की प्रधान शांता देवी, ग्राम पंचायत शिल्ली की प्रधान शेतू देवी, ग्राम पंचायत शर्ची की प्रधान रामेश्वरी ठाकुर, ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत तुंग की पूर्व प्रधान रोशनी देवी, बंजार कांग्रेस नेता टीसी महंत, गुमत राम, बली राम, धनेश्वर प्रसाद डोड, पूर्व प्रधान खूब राम और समाजसेवी पूर्ण चंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अपने घर-द्वार पर ही अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने का अवसर मिला। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने पूर्व में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में उठाई गई समस्याओं के अब तक समाधान न होने का मुद्दा भी उठाया और मांग की कि दूरदराज क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएं तथा शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए।


