डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
27 दिसंबर 2025, आनी
आनी खंड के अंतर्गत चवाई मंडल में सरस्वती विद्या मंदिर चवाई परिसर में एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं, महिला शक्ति एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक चेतना, संगठनात्मक एकता और राष्ट्रभाव को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सह जिला कार्यवाह, जिला रामपुर प्रताप ने उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन प्रदान किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं और समाज के प्रत्येक वर्ग से सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में खंड आनी से खंड प्रचार प्रमुख राम लाल, शारीरिक शिक्षण प्रमुख वीरेंद्र, सरस्वती विद्या मंदिर चवाई के प्रधानाचार्य आचार्य प्रकाश एवं उनकी पूरी टीम, एकल अभियान चवाई की संच प्रमुख अनीता, संच खनाग की संच प्रमुख डिम्पल, चवाई के सभी आचार्यगण एवं बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे।
सम्मेलन का समापन राष्ट्रहित, समाज उत्थान और सांस्कृतिक जागरण के संकल्प के साथ हुआ। आयोजन को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण देखने को मिला।



