महेंद्र पालसरा
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
18 दिसंबर 2025, सैंज
प्राथमिक शिक्षा खंड सैंज के अंतर्गत राजकीय आदर्श केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सैंज में “अखण्ड शिक्षा ज्योति, मेरी पाठशाला से निकले मोती” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैंज के प्रधानाचार्य मनोज महाजन, भूतपूर्व सैनिक दुर्गादास, पूर्व उप निरीक्षक पुलिस विभाग लालचंद ठाकुर, युगल किशोर, पूर्णचंद, ओम प्रकाश ठाकुर, सुरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्कूली बच्चों, स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। विद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फिल्मी गीतों व पहाड़ी नाटी पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। “मेरी पाठशाला से निकले मोती” कार्यक्रम के तहत विद्यालय से जुड़े एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रमेश चंद भारद्वाज, ओम प्रकाश ठाकुर, सुरेश भारद्वाज (प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा), महेश शर्मा, तारा चंद, महेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल शर्मा, प्रभात शर्मा, प्रवीण शर्मा, बुद्धि सिंह ठाकुर (संवाददाता पंजाब केसरी), सुरेश कुमार, विजय भरतराज नेगी, दलीप सिंह नेगी, भरत राज नेगी तथा अमर सिंह ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मुख्य शिक्षक केशव राम ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की। मुख्यातिथि चन्द्र प्रकाश ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय की शैक्षणिक व सह-पाठ्य गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
प्री-प्राइमरी स्पोर्ट्स इवेंट में 200 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में विशाल, आदि और देविक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग 300 मीटर दौड़ में सुहानी, आराध्या और सायरा ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। 500 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में कृष्ण गोपाल, रोशन और अमन विजेता रहे, जबकि छात्रा वर्ग में दीपा, पूर्वी और सुकन्या अव्वल रहीं। ऊंची कूद में कृष्ण गोपाल, खेमराज और रोशन ने बाज़ी मारी।
शैक्षणिक परिणामों में पहली कक्षा में अथर्व, दूसरी कक्षा में लक्षिता, लक्ष्मी व खेमराज, तीसरी कक्षा में राधिका, दिव्य व नीशा, चौथी कक्षा में अर्चना, पूर्वी, सुकन्या व ट्विंकल तथा पांचवीं कक्षा में आदर्श, तेजल व रुपाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवीराम, उनकी पूरी टीम तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।

