डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
जिला कुल्लू में 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल करते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर सीटू (CITU) के बैनर तले जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में आनी, सैंज, बाली चौकी, कुल्लू और लाहौल क्षेत्र के एम्बुलेंस कर्मियों ने भाग लिया।
धरना-प्रदर्शन में सीटू हिमाचल प्रदेश के महासचिव प्रेम गौतम विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एम्बुलेंस कर्मी पिछले कई वर्षों से उत्पीड़न और शोषण का शिकार हैं। सरकार की नीतियों के कारण आज हर वर्ग पीड़ा और संकट से गुजर रहा है। नव-उदारीकरण की आर्थिक नीतियों को तेजी से लागू किए जाने से सरकारी सेवाएं और सुविधाएं लगातार समाप्त होती जा रही हैं, नौकरियां अस्थायी हो रही हैं और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है।
प्रेम गौतम ने कहा कि सीटू हिमाचल प्रदेश एम्बुलेंस कर्मियों की पीड़ा के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी, ओवरटाइम भुगतान, न्यूनतम वेतन, वाहनों की नियमित मेंटेनेंस, इंश्योरेंस सुविधा, छंटनी भत्ता, नोटिस पे, कर्मचारियों के वेतन में हर साल 10 प्रतिशत की वृद्धि, ईपीएफ के दोनों अंशों में कटौती का विरोध, सेवा की निरंतरता तथा वरिष्ठता की सुविधा जैसे मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में संगठित और असंगठित क्षेत्र के मेहनतकशों पर हमले और तेज होंगे, जिनका सीटू एकजुट होकर विरोध करेगा।
धरना-प्रदर्शन में सीटू जिला अध्यक्ष चमन, जिला सचिव पदम प्रभाकर, गोबिंद भंडारी सहित जिला नेतृत्व और बड़ी संख्या में एम्बुलेंस कर्मी मौजूद रहे।

