शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुशासन व प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
गुशेनी/बंजार (परस राम भारती)।
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार अंतर्गत तीर्थन घाटी स्थित राजकीय उच्च पाठशाला तिंदर में सत्र 2025–26 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमन नेगी रहे। जबकि जीएसएसएस गुशेनी एसएमसी अध्यक्ष शिवा गौतम विशिष्ट अतिथि एवं ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि सत्र 2024–25 में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लगभग 95 प्रतिशत रहा। विद्यालय में वर्तमान में 81 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं—प्रिया ठाकुर (118वां), कृतिका ठाकुर (131वां), अंजली (151वां) और सीमा देवी (172वां स्थान) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अमन नेगी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण सरकारी विद्यालय उत्कृष्ट परिणाम दे रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ अनुशासन, नशा-मुक्त जीवन, प्रकृति संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनाने का आह्वान किया।
समारोह में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। साथ ही भाषण, प्रश्नोत्तरी और खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। वर्ष भर सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिए गए।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। भविष्य में भी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।


