अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लफाली पंचायत में सामुदायिक भवन का कार्य शुरू ,मांगपत्र के 5 दिन बाद ही कार्रवाई

LafaliPanchayat,AaniNews,KulluUpdates,DevelopmentNews,CommunityCenter,HimachalPradesh,AaniVikas,BlockOfficials,ConstructionStart, i

 


आनी उपमंडल के लफाली पंचायत में प्रस्तावित सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य को आज औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया। 26 नवंबर को आनी में मांगपत्र सौंपे जाने के बाद प्रशासन ने तय समयसीमा से पहले कार्रवाई करते हुए स्थल का निरीक्षण किया और कार्य आरंभ करवाया।

ब्लॉक के वरिष्ठ जेई विजय, एसडीओ गौतम सहित तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 10 बिस्वा भूमि का बारीकी से निरीक्षण किया। वैज्ञानिक व तकनीकी मानकों के आधार पर भवन निर्माण का आदेश जारी किया गया। यह सामुदायिक केंद्र लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और आनी ब्लॉक का पहला भूकंपरोधी तथा पूर्णतः वैज्ञानिक तरीके से निर्मित भवन होगा।


इस भवन के बन जाने से पंचायत से संबंधित सभी सरकारी सेवाओं को एक जगह से संचालित करने में आसानी होगी, जिससे स्थानीय जनता को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही अन्य सरकारी विभागों के लिए भी इसमें अलग कमरे विकसित किए जाएंगे।

सीटू सह संयोजक पद्म प्रभाकर ने कहा कि, “हम उम्मीद करते हैं कि यह भवन गुणवत्तापूर्ण निर्माण का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा। विभागीय अधिकारी, ठेकेदार और आम जनता मिलकर तालमेल से कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करें।”

निर्माण कार्य को अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद इसका लोकार्पण पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा किए जाने की योजना है।


निरीक्षण के दौरान बीडीओ आनी, विधा चौहान, पंचायत निरीक्षक, सह निरीक्षक, एसडीओ और कनिष्ठ अभियंता ने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

स्थल पर पद्म प्रभाकर, देशराज, मोतीराम, गीताराम, कर्ण, प्रकाश, लीला चंद, माया राम सहित पंचायत के कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment