चंबा से दिल्ली जा रही एचआरटीसी की वोल्वो बस हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त, घने कोहरे से पांच गाडिय़ां टकराई*
करनाल में घने कोहरे से एक के बाद एक पांच गाडिय़ां टकराई
हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंबा से दिल्ली जा रही वोल्वो बस हरियाणा के करनाल में बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। एक के बाद एक पांच बसे घनी धुंध के चलते आपस में टकरा गई और निगम की बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस के चालक-परिचालक को हल्की चोंटे आई है। हादसे में आरंभिक तौर पर चार लाख का नुकसान बताया जा रहा है। हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। एचआरटीसी की वोल्वो बस शनिवार रात को चंबा से दिल्ली की ओर रवाना हुई थी।
रविवार सुबह हरियाणा में करनाल के पास अचानक घनी धुंध छा गई और दृश्यता बेहद कम हो गई। जब तक चालक कुछ समझ पाता, एक के बाद एक पांच बसें आपस में टकरा गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्घटना में बस का चार लाख का नुकसान हुआ है। परिवहन निगम के सीजएम पंकज सिंघल ने बताया की घने कोहरे के कारण करनाल के पास वोल्वो बस हादसे का शिकार हुई
है।
