डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ECCE और कुपोषण प्रबंधन का प्रशिक्षण
आनी।
महिला एवं बाल विकास परियोजना आनी के अंतर्गत भारत सरकार के ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को किया गया। यह कार्यशाला 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी इंद्र सिंह गर्ग ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ईसीसीई) को सशक्त बनाना है, ताकि बच्चों को संतुलित पोषण के साथ-साथ खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके और कुपोषण की समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा का महत्व, नवचेतना, आधारशिला पाठ्यक्रम, आंगनबाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना का विकास, कुपोषण प्रबंधन, पोषण ट्रैकर, दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रबंधन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
इस प्रशिक्षण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को बेहतर शाला-पूर्व शिक्षा, पोषण एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग का यह प्रयास क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यह प्रशिक्षण कार्यशाला बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदर सिंह गर्ग के नेतृत्व में परियोजना से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं वृत्त पर्यवेक्षक मीनाराम, चंद्रेश कुमारी, कल्पा, शकुंतला एवं पुष्पा शर्मा द्वारा संचालित की जा रही है।



