अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

करेढ़ स्कूल में मेधावियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा समारोह

 


उपमंडल आनी के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेढ़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। महादेव शमशरी की पावन स्थली के समीप हरियाली से घिरे विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व किसान सभा महासचिव ओंकार शाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत माता वंदना व स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रताप ठाकुर, मान सिंह, राजेश शर्मा, फतेह चंद शर्मा, महेंद्र कुमार, वेली राम शर्मा, धन श्याम शर्मा, दलीप ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


ग्रामीण विद्यालयों की प्रतिभाएं ही देश का भविष्य: ओंकार शाद

मुख्य अतिथि ओंकार शाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में छिपी प्रतिभाएं ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। अनुशासन, मेहनत और संस्कारों के बल पर विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में निरंतर सहयोग देने का आह्वान किया।

वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत

विद्यालय के मुख्य अध्यापक यश पाल राणा ने सत्र 2024–25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सह-शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग को विद्यालय की सफलता का आधार बताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने पहाड़ी गीतों और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन पर दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक और अतिथि तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

वार्षिक परीक्षा परिणाम (सत्र 2024–25)

कक्षा छठी (कुल अंक 1600):

सयाल कुमार – 1583 (99%), चांद शर्मा – 1564 (98%), इशानी ठाकुर – 1554 (97%)

कक्षा सातवीं (कुल अंक 1600):

वर्षा शर्मा – 1583 (99%), गुंजन शर्मा – 1576 (98%), वंशिका – 1542 (96%)

कक्षा आठवीं:

आरुषि – 776 (96.94%), साक्षी – 772 (96.53%), पुष्कर शर्मा – 719 (89.84%)

पुरस्कार वितरण

द्वितीय कक्षा: दिव्यांशी (प्रथम), सुमेना (द्वितीय)

तृतीय कक्षा: अनहद (प्रथम, क्लस्टर स्तर पर प्रथम), विशाल (द्वितीय)

चतुर्थ कक्षा: गरिमा पंडित (प्रथम), स्वस्तिक शर्मा (द्वितीय), अक्षिता सुमन (तृतीय)

पंचम कक्षा: नेहा भारती (प्रथम, क्लस्टर स्तर पर प्रथम), अर्कित ठाकुर (द्वितीय)

प्री-प्राइमरी: देवांश, तान्या, आद्मिक, लव्यांश

प्रथम कक्षा: चिराग ठाकुर, काव्यांश

द्वितीय कक्षा: आदित्य ठाकुर

तृतीय कक्षा: युवान ठाकुर

समारोह के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शिक्षकों व अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों को नई पहचान दी।

Post a Comment