अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी

 [21/12, 12:25]

 ABD News ब्यूरो भूषण गुरुंग चंबा सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी

23 दिसंबर को जिला मुख्यालय चंबा में कार्यशाला होगी आयोजन 

सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 21 दिसंबर को सामुदायिक भवन सलूणी में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम की निरंतरता में 22 दिसंबर को बाथरी, बैरागढ़, लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह सिहुन्ता तथा भरमौर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सहायक आयुक्त ने बताया कि 23 दिसंबर को भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गगार एवं लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह ककीरा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय चंबा में सुशासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यशाला आयोजित होगी तथा 24 दिसंबर को मैहला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

सहायक आयुक्त ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का शीघ्र, सरल एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है । 

उन्होंने आम जनता से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि इस दौरान सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। 


Post a Comment