डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण
शिमला।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह (Annual Function) को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय स्कूल शिक्षा, हिमाचल प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि सभी सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह हर वर्ष 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच ही आयोजित किए जाएं।
निदेशालय को यह जानकारी मिली है कि कई सरकारी स्कूल दिसंबर 2025 में वार्षिक समारोह आयोजित कर रहे हैं, जो कि सरकार द्वारा पहले से जारी निर्देशों के विपरीत है। शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में पुनः निर्देश दोहराते हुए कहा है कि दिसंबर में वार्षिक समारोह आयोजित करना नियमों का उल्लंघन है।
शिक्षा निदेशक ने सभी उपनिदेशकों (प्राथमिक व माध्यमिक) को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी विद्यालय प्रमुखों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले संस्थान प्रमुखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग का कहना है कि नवंबर माह में वार्षिक समारोह आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने से बचाना है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
