निरमण्ड,27 दिसम्बर।
डी० पी०रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड के तहत पूर्व उप प्रधान ग्राम पंचायत ब्रॉ सुरेश कुमार ने दावा किया है कि आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में किसी भी पद पर चयन के बाद अपना समस्त मानदेय अनाथ आश्रम को दान करेंगे।
ग़ौरतलब है कि वे वर्तमान में तहसील कार्यालय परिसर निरमण्ड में बतौर डॉक्यूमेंट्स राइटर वर्षों से सेवारत हैं। इसके अतिरिक्त वे समय समय पर सामाजिक सेवाओं की गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं।
उन्होंने दावा किया है कि आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में किसी भी पद पर वे चुनाव लड़ सकते हैं।
ABD News के साथ मोबाइल वार्तालाप में उन्होंने बताया कि वे किसी पद पर अपनी दावेदारी आरक्षण रोस्टर के अनुरूप जताएंगे चाहे - ज़िला परिषद् सदस्य हो या बीडीसी मैंबर हो या चाहे प्रधान ग्राम पंचायत का पद हो।
उन्होंने बताया कि उनका ध्येय अन्तिम छोर के व्यक्ति को पंचायती राज संस्थाओं की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनबद्ध हैं।
