बंजार (परस राम भारती)
जिला कुल्लू की तीर्थन एवं जीभी घाटी में क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आगामी पर्यटन सीजन के दौरान बंजार उप-मंडल में संभावित भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए आवश्यक एहतियाती कदम उठाए हैं।
उप-मंडलीय दंडाधिकारी बंजार पंकज शर्मा द्वारा जारी आदेशों के तहत तहसीलदार बंजार तथा तहसीलदार सैंज को उनके-अपने कार्यक्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी।
ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने, कानून-व्यवस्था कायम रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों, फील्ड स्टाफ एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। प्रशासन का कहना है कि इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य पर्यटन सीजन के दौरान स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम वातावरण उपलब्ध कराना है।

