अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

31 दिसंबर तक E-KYC नहीं कराने पर एलपीजी रिफिल होगा बंद

MishraGasAgency,AnniNews,LPGConsumers,EKYCRequired,BiometricEKYC,GasRefillUpdate,LPGService,PublicNotice,GovernmentGuidelines,GasConsumersNotice,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 


मिश्रा गैस एजेंसी, आनी से जुड़े एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए अति आवश्यक सूचना जारी की गई है। एजेंसी प्रबंधन के अनुसार आनी क्षेत्र के लगभग 8000 उपभोक्ताओं ने अभी तक बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट आधारित E-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, जबकि भारत सरकार के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया अनिवार्य है।



एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं की E-KYC 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण नहीं होगी, उनका एलपीजी रिफिल स्वतः बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए शेष सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय रहते मिश्रा गैस एजेंसी कार्यालय पहुंचकर अपनी E-KYC अवश्य करवा लें।


एजेंसी प्रबंधन का कहना है कि E-KYC प्रक्रिया उपभोक्ताओं की पहचान की सुरक्षा, पारदर्शिता और सही लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू की गई है। थोड़ी-सी सावधानी भविष्य की बड़ी परेशानी से बचा सकती है।


मिश्रा गैस एजेंसी ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा करते हुए आग्रह किया है कि समय पर E-KYC कराकर निर्बाध गैस सेवा सुनिश्चित करें।

Post a Comment