डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
अरसू स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण व पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
कुल्लू।
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरसू में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एवं पूर्व छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (मिल्कफेड) के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि रहे।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र सम्मेलन न केवल पुरानी स्मृतियों को सहेजने का माध्यम है, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का सशक्त स्रोत भी है। विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार के दूरदर्शी नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में लंबा सफर तय किया है। आज देश के अग्रणी राज्यों में हिमाचल शामिल है, जहां साक्षरता दर 99 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। आजादी के समय जहां प्रदेश में लगभग 200 शिक्षण संस्थान थे, वहीं वर्तमान में इनकी संख्या 15 हजार से अधिक हो चुकी है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 133 महाविद्यालय कार्यरत हैं। बीते तीन वर्षों में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 484 सहायक प्रोफेसरों, 4000 से अधिक टीजीटी और 600 से अधिक लेक्चरर्स के पद भरे गए हैं। इसके अतिरिक्त 3100 से अधिक टीजीटी मेडिकल एवं नॉन-मेडिकल पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जबकि जनवरी से टीजीटी आर्ट्स और जेबीटी पदों की भर्ती शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4300 से अधिक स्कूलों को गोद लिया गया है और सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। शिक्षा के क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष में 10 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने पूर्व छात्र सूची पट्टिका का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, परस राम, बंसी लाल, एसडीएम मनमोहन उपेंद्र कांत मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक, अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
