उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह द्वारा समस्त लोगों को दिया गया शांति और मानवता का संदेश सभी को हमेशा मानवता की भलाई तथा सेवा के लिए प्रयत्न करते रहने की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर न केवल भाईचारे की सांझ को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज को मानवता की सेवा भावना के प्रति प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने लोगों को प्रभु यीशु मसीह की ओर से दिखाए मार्ग पर चलकर आपसी भाईचारा, सांझ तथा एक-दूसरे के हमदर्द बनने का आह्वान किया गया।
इस शुभ अवसर पर आय हुए सभी आप पार्टी के दिग्गज नेताओं को पवित्र बहता दरिया चर्च, संतोखपुरा,जालंधर के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर आप पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा भाग लिया गया जिनमें नारथ इंचारण दिनेश दल,आम आदमी पार्टी के कौसलर हितेश गरेवाल,Vard No 72 , यूथ प्रधान फिल्मी एक्टर दीपक राजा, हरजोत राणा Vard No 75 आम आदमी पार्टी, हरमेश बसरा ब्लाक इंचार्ज आम आदमी पार्टी, गौरव (गोरा), रिशव सहोता Center halka आम आदमी पार्टी गौरव,मिठू , इंदरजीत. प्रेम, सनी, मनी द्वारा क्रिसमस के शुभ अवसर पर आयोजित समारोहों में भी शिरकत की गई।