डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
आनी, कुल्लू।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत खंड चिकित्सा अधिकारी आनी, जिला कुल्लू द्वारा आशा कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया गया है। यह साक्षात्कार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आनी के कार्यालय, कक्ष संख्या 804 में आयोजित किए जाएंगे।
जारी विज्ञापन के अनुसार, साक्षात्कार पंचायत वार निर्धारित तिथियों पर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे साक्षात्कार के दिन अपने सभी मूल दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित हों।
18 दिसंबर 2025 (प्रातःकालीन सत्र):
पंचायत खनाग के वार्ड लोहाल,
पंचायत लझेरी के वार्ड डीम व थनाच,
पंचायत पोखरी के वार्ड टीपर।
18 दिसंबर 2025 (अपराह्न सत्र):
पंचायत पोखरी के वार्ड पोखरी,
पंचायत शिल्ली के वार्ड शगान,
पंचायत आनी के वार्ड आनी।
19 दिसंबर 2025 (प्रातःकालीन सत्र):
पंचायत फनौटी के वार्ड फनौटी-1 व फनौटी-2,
पंचायत करशईगाड़ के वार्ड कलारला व छलाछ।
19 दिसंबर 2025 (अपराह्न सत्र):
पंचायत कमांद के वार्ड डगसारी,
पंचायत मुंडल के वार्ड कांडी।
खंड चिकित्सा अधिकारी आनी ने डॉ.बी.पी.मेहता ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लें।
