अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर, हुए सम्मिलित।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तर प्रदेश/लखनऊ (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : राज नाथ सिंह , रक्षा मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बताया गया कि वह आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित 'एकल काव्य पाठ' में सम्मिलित हुए। 
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सार्वजनिक जीवन की उथल-पुथल और शोर में भी कविता के कोमल स्वर को सदा जीवित रखा। एक जनप्रिय राजनेता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा देशवासियों के मन पर अमिट छाप छोड़ी। 
लेकिन उतनी ही गहराई से उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से लोगों से आत्मीय संबंध बनाया, और अपने स्नेहिल, सहज व्यक्तित्व से लोगों के दिल में खास जगह बनायी। उनकी कविताओं से जुड़े कुछ संस्मरण साझा किए।
अपने भाषण में उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लिखा है: "चीर निशा का वक्ष, पुनः चमकेगा दिनकर।" वे स्वयं भी सूर्य की तरह भारतीय राजनीति के क्षितिज पर चमकते रहे और हमेशा चमकते रहेंगे।

Post a Comment