अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

चुराह में पिता के मौत के बाद लापता हुई मां बेसहारा रह गए दो मासूम पड़ोसी के घर में रहने को मजबूर

 [22/12, 19:24] Bhushan Gurung: *चुराह में पिता की मौत के बाद लापता हुई मां...बेसहारा रह गए 2 मासूम, पड़ाेसी के घर रहने काे मजबूर*


  


जिला चम्बा की भजोत्रा पंचायत के मटवाड़ गांव के बेसहारा बच्चों के मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया, वहीं अब चुराह उपमंडल की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत दियोला के दलेला गांव में 2 मासूम एक बेटा व एक बेटी की आंखों में दर्द का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पिता की मौत के साथ मां भी लापता हो गई है। बच्चों की उम्र महज 9 और 5 साल है। दोनों बच्चों को पड़ोसियों ने अपने घर में शरण दी है।


*जानकारी के अनुसार लापता मां की गुमशुदा की रिपोर्ट नकरोड़ चौकी में दर्ज करवाई गई है। गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे खेम राज पुत्र सूरत राम गांव दलेला डाकघर दियोला तहसील चुराह ने मासूम बच्चों की मां को ढूंढने की मांग पुलिस से की है। उन्होंने बताया कि हितेश कुमारी पत्नी नेहरू लाल गांव दलेला पिछले 15 दिनों से गायब है*। उसके 2 बच्चे हैं। दोनों बच्चों को वह अपने बीमार पति के पास छोड़कर चली गई थी। उसी रात उसके बीमार पति का निधन हो गया, लेकिन उसके बाद वह अपने घर नहीं लौटी। अनाथ बच्चे पड़ोसियों के


घर म

Post a Comment