डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
बाल विकास परियोजना अधिकारी, आनी कार्यालय द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए जारी सूचना में बदलाव किया गया है। ग्राम पंचायत पलेही के आंगनवाड़ी केंद्र खणी और ग्राम पंचायत लगौटी के आंगनवाड़ी केंद्र कुआ में सहायिका पद के लिए आवेदन कम आने के कारण पहले तय 24 दिसंबर 2025 को साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।
विभाग के अनुसार अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए आवेदन और साक्षात्कार की नई तिथियां तय की गई हैं। अब इच्छुक और पात्र महिलाएं 09 जनवरी 2026 तक अपने आवेदन जमा कर सकती हैं। इन पदों के लिए 13 जनवरी 2026 को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, आनी इंद्र सिंह गर्ग ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही आवेदन कर दिया है और जिनकी आवेदन पावती कार्यालय से मिल चुकी है, वे नई तय तिथि के अनुसार साक्षात्कार में शामिल हों।
विभाग ने संबंधित पंचायतों की महिलाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
