डी. पी. रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
27दिसंबर 2025, आनी
जिला कुल्लू के आनी खण्ड के जिला परिषद सदस्य लझेरी वार्ड जीवन सिंह ठाकुर ने शनिवार को नाग माता बूढ़ी नागिन के पवित्र धाम सरेउलसर में बायो टॉयलेट का लोकार्पण किया। यह बायो टॉयलेट मंदिर परिसर से लगभग 300 मीटर बाहर करीब 2 लाख रुपये की लागत से स्थापित किया गया है।
इस बायो टॉयलेट के स्थापित होने से श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं स्थानीय कारोबारियों को शौच की समुचित सुविधा उपलब्ध हो गई है। साथ ही मंदिर क्षेत्र एवं आसपास के इलाके को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे स्वच्छता की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताया।
लोकार्पण अवसर पर पंचायत प्रधान जीतराम, पंचायत सचिव लाल सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता बीरबल, रामकृष्ण सहित मंदिर कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने और सार्वजनिक सुविधाओं के संरक्षण का संकल्प भी लिया।



