[26/12, 14:17] Bhushan Gurung:
जिला ब्यूरो ABD news chamba
हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला चम्बा (HP) के अध्यक्ष श्री तेजेन्द्र विक्रम के नेतृत्व में आज जिला महासचिव श्री राजेश कुमार देवल, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, विभिन्न शिक्षा खण्डों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक साथियों ने क्लस्टर/न्यू कॉम्प्लेक्स सिस्टम के विरोध में किड्स कैंप सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल चुवाड़ी में माननीय कुलदीप सिंह पठानिया (विधानसभा अध्यक्ष) से भेंट कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश सिंह बिजलवान की विशेष उपस्थिति भी रही।
ज्ञापन में न्यू कॉम्प्लेक्स/क्लस्टर सिस्टम से प्राथमिक शिक्षा पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया कि एक प्रधानाचार्य के अधीन 15–20 विद्यालय किए जाने से प्रशासनिक नियंत्रण एवं संचालन बाधित होगा तथा कार्यक्षेत्र अत्यधिक बढ़ने से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी; JBT से पदोन्नत HT, CHT एवं BEEO की शक्तियाँ और कार्यक्षेत्र सीमित किए जाने से लगभग 20,000 कार्यरत एवं 30,000 से अधिक सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है; मिड-डे मील योजना में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं की भोजन व्यवस्था को एकत्र करने से भारत सरकार के मानकों का उल्लंघन होगा और हजारों MDM वर्कर्स की नौकरियाँ संकट में पड़ेंगी, जिससे 22,000 से अधिक MDM वर्कर्स असंतुष्ट हैं; वर्तमान में 141 ब्लॉक कार्यालयों से प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, अतः इस व्यवस्था को समाप्त करना प्राथमिक शिक्षा को नुकसान पहुँचाएगा; न्यू कॉम्प्लेक्स प्रणाली के दिशा-निर्देशों से प्रवक्ता व स्नातक अध्यापक सहित कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है; 8,000 से अधिक मल्टी-टास्क वर्कर्स तथा शिक्षा विभाग का लिपिक वर्ग भी इस प्रणाली से नाराज है; इससे लाखों प्रशिक्षित JBT एवं स्नातक बेरोजगार प्रभावित हो रहे हैं; JBT, HT व CHT के अर्जित अवकाश की स्वीकृति की शक्तियाँ प्रधानाचार्य को देना व्यावहारिक नहीं है, अतः प्राथमिक शिक्षकों के सभी अवकाशों की स्वीकृति CHT एवं BEEO के पास ही रहनी चाहिए;
23 सितंबर, 2025 को जारी न्यू कॉम्प्लेक्स सिस्टम की अधिसूचना से, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के उपरांत, कर्मचारी-हितैषी सरकार की छवि को गंभीर क्षति पहुँचने की आशंका है। अतः संघ ने हिमाचल सरकार से उक्त अधिसूचना को तत्काल वापस लेने तथा 13 फरवरी, 2024 के अनुरूप रिसोर्स शेयरिंग के माध्यम से शिक्षा में सुधार करने की माँग की है और विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार प्राथमिक शिक्षा एवं शिक्षकों के हित में उचित निर्णय लेते हुए सम्पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण एवं संचालन को ब्लॉक स्तर तक BEEO के पास यथावत बनाए रखेगी।
महासचिव
हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, चम्बा
जिला चम्बा (हि०प्र०)

