अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी में पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारी, 21 दिसंबर को 81 बूथों पर 2952 बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

PulsePolioAbhiyan,DoBoondZindagiKi,PolioMuktBharat,HealthDepartment,PublicHealth,ChildHealth,ImmunizationDrive,Ani,Kullu,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 


सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्ष 2025 के पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। जिला कुल्लू के स्वास्थ्य खंड आनी में इस अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक आयु वर्ग के कुल 2952 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।



खंड चिकित्सा अधिकारी आनी डॉ. बी.पी. मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वास्थ्य खंड आनी में कुल 81 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 ट्रांजिट बूथ बस अड्डा आनी तथा बस ठहराव स्थल लूहरी में लगाए गए हैं, जहां बसों में यात्रा करने वाले नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।


डॉ. मेहता ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवकों सहित कुल 328 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पोलियो केंद्रों की निगरानी और व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के 17 कर्मचारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। अभियान के सभी केंद्रों का सुपरविजन स्वयं खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि किसी भी आपात या विकट परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं। डॉ. मेहता ने विश्वास जताया कि स्वास्थ्य विभाग आनी इस अभियान के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करेगा।

Post a Comment