अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पोषण भी, पढ़ाई भी: आनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रशिक्षण का दूसरा दिन

 तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन कुपोषण प्रबंधन, ECCE और पोषण ट्रैकर पर दिया गया विशेष प्रशिक्षण


आनी, 30 दिसम्बर 

डी० पी०रावत 

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 


महिला एवं बाल विकास परियोजना आनी के अंतर्गत भारत सरकार के “पोषण भी, पढ़ाई भी” अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का दूसरा दिन मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को बेहतर पोषण और गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।


बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) को सशक्त बनाना है, ताकि बच्चों को संतुलित पोषण के साथ-साथ खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके और कुपोषण की समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक अहम पहल है।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण (SAM, MAM) प्रबंधन, सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, पोषण ट्रैकर, विकास निगरानी, सामुदायिक सहभागिता, तथा 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग, समावेशन और विशेष प्रबंधन से जुड़े विषयों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला के दौरान वीडियो प्रस्तुतियों, समूह गतिविधियों और व्यावहारिक सत्रों के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बच्चों को बेहतर शाला-पूर्व शिक्षा, पोषण और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में और अधिक सक्षम बनेंगी।


यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदर सिंह गर्ग के नेतृत्व में परियोजना से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं वृत्त पर्यवेक्षक श्री मीनाराम, श्रीमती चंद्रेश कुमारी, सुश्री कल्पा, श्रीमती शकुंतला एवं श्रीमती पुष्पा शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग का यह प्रयास क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment