अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी खण्ड के खुन्न-खनाग क्षेत्र में 21 दिसंबर को होगा भव्य हिंदू सम्मेलन

HinduSammelan,HinduSammelan2025,AniNews,KhunKhanag,JalodiGarh,BatalaVillage,SanatanSanskriti,HinduEkta,

 डी पी रावत 

 अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

आनी।

 खण्ड आनी मंडल खुन्न-खनाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जलोड़ी गढ़ की छह पंचायतों के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को गांव बटाला में किया जाएगा। यह सम्मेलन प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा।



 हिंदू सम्मेलन समिति के अनुसार इस कार्यक्रम में जलोड़ी गढ़ क्षेत्र की छह पंचायतों से 1000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रहने की संभावना है। सम्मेलन में विभिन्न धार्मिक संगठनों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, विभिन्न सामाजिक समूहों से जुड़ी मातृशक्ति, साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे।

हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना है। आयोजकों ने क्षेत्र की समस्त जनता से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

यदि किसी महिला मंडल, युवक मंडल या धार्मिक संगठन तक सूचना नहीं पहुंच पाई हो, तो समिति ने सभी से आग्रह किया है कि वे इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करें। साथ ही जो भी व्यक्ति या समूह सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देना चाहता है, वह निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर संपर्क कर सकता है—

मोबाइल: 8847215148, 8219992611

Post a Comment