[18/12, 18:59] ABD न्यूज जिला ब्यूरो Bhushan Gurung: चुराह का युवक 726 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, नशा तस्करी पर चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
चंबा पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। ताजा मामला कटोरी बंगला क्षेत्र का है, जहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को 726 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दविंद्र (25) पुत्र रूप सिंह, निवासी गांव लमगाह, डाकघर थेई कोठी, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में बलदेव दत्त ने बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस की खेप कहां से लाई गई थी और इसकी डिलीवरी कहां की जा
नी थी।
