अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा श्रीखंड कप 2026 का आयोजन, 8 जनवरी से क्रिकेट का महासंग्राम

ShrikhandCup2026,CricketTournament,NirmandNews,HimachalCricket,VillageCricket,SportsNews,ShrikhandWelfare,LocalSports,

 डी पी रावत 

 अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

जिला कुल्लू के निरमंड में श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाला श्रीखंड कप 2026 क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगा। यह टूर्नामेंट ग्राम/वार्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 8 जनवरी 2026 को खेल मैदान निरमंड में होगा।


टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹77,777, उपविजेता टीम को ₹40,000, जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को ₹5,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज ₹2,100, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट कीपर को ₹777-₹777 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता में मैच 7-7 ओवर के खेले जाएंगे तथा अंपायर का निर्णय अंतिम होगा। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा। टूर्नामेंट में केवल निरमंड क्षेत्र के स्थायी निवासी ही भाग ले सकेंगे। प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ियों की सूची अनिवार्य रखी गई है।

टीमों का पंजीकरण 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। प्रवेश शुल्क ₹3,000 निर्धारित किया गया है, जिसे स्कैन एंड पे के माध्यम से जमा किया जा सकता है। टीम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से किया जाएगा।

आयोजकों ने क्षेत्र की सभी युवा टीमों से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल भावना का परिचय देने की अपील की है।

Post a Comment