निरमण्ड, 30 दिसम्बर।
डी० पी० रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के उप-मण्डल मुख्यालय निरमण्ड में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर निरमण्ड के तत्वावधान में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक लोकेंद्र कुमार ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और संस्कार ही जीवन में सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं संस्कारों के निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंत्री भारतीय जनता पार्टी अमर ठाकुर ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में देवेंद्र नेगी ज़िला परिषद सदस्य बाड़ी वार्ड व दलीप ठाकुर अध्यक्ष पंचायत समिति निरमण्ड तथा मुख्य वक्ता डॉ० प्रकाश(संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य एवम् उत्तर क्षेत्र योग शिक्षा संयोजक) मौजूद रहे।
विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।





