दिव्यालोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत कोटी मोहन सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विशिष्ट अतिथियों में ग्राम पंचायत अरसू के उपप्रधान उमेश वर्मा, प्रधान पेंशनर संघ अज्ञा नंद शर्मा, बिजली विभाग कर्मी सोहनलाल बंसल, वार्ड पंच अरसू रेखा बंसल, वार्ड पंच टिकरी आराधना शर्मा, रजनी अग्रवाल तथा एसएमसी प्रधान दिलीप ठाकुर उपस्थित रहे।
विद्यालय के एमडी टी.आर. शर्मा, प्रधानाचार्य रीना शर्मा, स्टाफ व विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में कुल्लवी नाटी, गिद्दा, समूह नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही वर्षभर शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के साथ संस्कारों के महत्व पर बल दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रीना शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों, स्टाफ व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।



