डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आनी में 30 दिसंबर 2025 को वार्षिक पारितोषिक वितरण एवं वार्षिक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि देशसेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले सूबेदार मेजर (मानद कप्तान) श्री भीमानंद शर्मा होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालयन शिक्षा समिति आनी के चेयरमैन श्री रफ्तार सिंह ठाकुर करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग एवं प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे, जिनमें
नरेंद्र पाल (प्रधानाचार्य, जीडीसी आनी), विजय कुमार (सहायक प्राध्यापक, रसायन विज्ञान), अशोक शर्मा (सहायक प्राध्यापक, संगीत), डॉ. अविनाश चौहान, डॉ. ऋषिका (रेडियोलॉजिस्ट), अमनदीप (मैनेजर एसबीआई), जितेंद्र (मैनेजर एचडीएफसी बैंक), लाल सिंह व सुरजीत कुमार (जेई, एचपी पीडब्ल्यूडी) सहित अन्य गणमान्य शामिल हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व सम्मान प्रदान किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य, स्टाफ एवं एसएमसी ने क्षेत्र के अभिभावकों, पूर्व छात्रों एवं गणमान्य नागरिकों से समारोह में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने की अपील की




